20 महीने में 79,000% return, RRP Semiconductor की चौंकाने वाली कहानी और SEBI की जांच| Paisa Live
एबीपी लाइव | 21 Dec 2025 12:28 PM (IST)
Semiconductor और AI सेक्टर के नाम पर RRP Semiconductor ने शेयर बाजार में सनसनी मचा दी। सिर्फ 20 महीनों में इस शेयर ने करीब 79,000% यानी 793 गुना रिटर्न दिया। अप्रैल 2024 में ₹15 का शेयर नवंबर में ₹11,902 के 52-week high तक पहुंच गया।
लेकिन हकीकत चौंकाने वाली है—कंपनी के पास सिर्फ दो full-time कर्मचारी हैं और अब तक chip manufacturing शुरू नहीं हुई है।
पहले real estate से जुड़ी इस कंपनी ने 2024 में semiconductor sector में एंट्री का ऐलान किया था। AI-Nvidia रैली के असर से शेयर उछला, लेकिन अब SEBI जांच और trading restrictions ने निवेशकों के लिए बड़ा सबक दिया है।