रूस-यूक्रेन युद्ध एक बड़ा मानवीय संकट, बोले Joe Biden
ABP News Bureau | 24 May 2022 09:52 AM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्वाड समूह की बैठक की शुरुआत में संबोधित करते हुए यूक्रेन-रूस जंग की चर्चा की और मॉस्को पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की कार्रवाई से खाद्य संकट दुनियाभर में गहरा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जब तक यह युद्ध रहेगा तब तक ये संकट भी जारी रहेगा. बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन जिस तरह से युद्ध जारी रखे हुए है, ऐसे में जरूरी है कि हम एकजुट होकर खड़े हों. मानवाधिकारों की हमेशा रक्षा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्वाड को स्थिरता रखने के लिए हमें बहुत सारा काम करना होगा.