Russia Earthquake: रूस में 7.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Sep 2025 08:14 AM (IST)
रूस के कामचटका इलाके में एक बार फिर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है. इस भूकंप के बाद रूस ने सुनामी की चेतावनी भी जारी की है. यह इलाका पहले भी भूकंप के झटकों से प्रभावित रहा है. इससे पहले 13 सितंबर को भी कामचटका में भूकंप आया था. इस बार आए भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. भूकंप के बाद की स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है.