Rahul Gandhi on RSS: भागवत के बयान पर पलटवार में राहुल गांधी ने दे दिया विवादित बयान!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Jan 2025 04:10 PM (IST)
राहुल गांधी ने अपने बयान में सिर्फ BJP और सरकार पर ही नहीं.. संघ पर भी निशाना साधा.. राहुल गांधी ने कहा कि हम लोग RSS की विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हैं-राहुल गांधी..हमारा विचार संविधान के साथ है दूसरी तरफ RSS का-राहुल..'भागवत जैसे बयान दे रहे हैं दूसरे देश में होते तो गिरफ्तार हो जाते'..