Vote Chori: Rahul Gandhi पर 'हिट एंड रन' का आरोप, Court से फटकार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 01:54 PM (IST)
राहुल गांधी पर कोर्ट से फटकार खाने और 'कीचड़ उछालो और भाग जाओ' की रणनीति अपनाने का आरोप लगा है। राफेल, चौकीदार चोर, सावरकर जी, आरएसएस और पैकेजेस जैसे मामलों में उन्हें कई बार कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी है। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'हाइड्रोजन बम' फोड़ने की बात कही गई थी, लेकिन वह 'फुलझड़ी' साबित हुई। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन किसी भी वोट को बिना प्रभावित व्यक्ति को सुने नहीं काटा जा सकता। 2023 में आनंद असेंबली कंस्टीट्यून्सी में नाम काटने के असफल प्रयास हुए थे, जिस पर इलेक्शन कमीशन ने एफआईआर दर्ज करने और जांच करने को कहा था। मोबाइल नंबर और आईपी एड्रेस उपलब्ध होने के बावजूद कर्नाटक की सीआईडी की कार्रवाई पर सवाल उठे हैं। आनंद विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के कैंडिडेट ने 2023 में 10,348 मतों से जीती थी, जिस पर 'वोट चोरी' का सवाल उठाया गया है। राहुल गांधी ने कहा, "मैं लोकतंत्र बचाने नहीं आया।" संवैधानिक संस्थाओं जैसे इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया, ईवीएम और वीवीपैट पर बार-बार गलत और निराधार आरोप लगाने की आदत पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा किया गया है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने मुल्लूर विधानसभा के चुनाव को रद्द किया है, जिसमें मतगणना के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।