Voter Deletion Row: Rahul Gandhi का EC पर 'वोट चोरी' का आरोप, 'हाइड्रोजन बम' बाकी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 12:58 PM (IST)
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए सबूतों के साथ दावा किया कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उन्हें डिलीट कर रहा है। राहुल गांधी अपने साथ ऐसे वोटर्स को मंच पर लेकर आए जिनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए थे। उन्होंने कहा, "भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त गणेश कुमार उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद किया। वोट चोरों की रक्षा मुख्य चुनाव आयुक्त गणेश कुमार कर रहे हैं।" राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलन विधानसभा सीट का विशेष रूप से जिक्र किया, जहां 6018 वोट डिलीट करने की कोशिश की गई थी। हालांकि, चुनाव आयोग के सूत्रों ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक के आलन मामले में चुनाव आयोग ने खुद FIR दर्ज कराई थी। चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि वोट डिलीट करने से पहले संबंधित व्यक्ति को सुनवाई का अधिकार दिया जाता है और कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन वोट डिलीट नहीं कर सकता। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि "ये अभी झांकी है और हाइड्रोजन बम अभी बाकी है।"