Ganesh Visarjan: Anupamaa, YRKKH सेट पर बप्पा को विदाई, Anika का 'Mushakraj' ट्विस्ट!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Sep 2025 06:06 PM (IST)
टीवी सीरियल की दुनिया में हलचल मची हुई है. एक तरफ जहां 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर प्रोड्यूसर राजन शाही और कलाकारों ने गणपति बप्पा को भारी मन से विदाई दी, वहीं दूसरी तरफ सीरियल की कहानियों में नए मोड़ आ रहे हैं. एक शो में Dev की सुरक्षा के लिए रखी गई विशेष पूजा में बड़ा अपशगुन हो गया है. Sarika ने जानबूझकर Vasudha को धक्का दे दिया, जिससे माता रानी की मूर्ति हिल गई. इस घटना से Chandrika Devi क्रोधित हैं और Pandit जी ने इसे Dev पर आने वाले संकट का संकेत बताया है. वहीं एक अन्य कहानी में, Swaru अपने दिल की बात Ved से कहने वाली होती है, लेकिन धुएं के कारण कह नहीं पाती. Swaru इस बात से चिंतित है कि सच सामने आने पर Ved की क्या प्रतिक्रिया होगी, क्योंकि उसने Tara ji और Chandrakant ji से वादा किया है. Urmila, Kamaniya और Mushakraj के भेष में छिपी Anika, Swaru को बेनकाब करने की कोशिश में लगी हैं.