TMC में टूट का सिलसिला जारी है, सांसद शताब्दी रॉय के BJP में जाने की अटकलें तेज | Ground Report
एबीपी न्यूज़ | 15 Jan 2021 02:17 PM (IST)
नुसरत जहां का बयान उस वक्त आया है जब टीएमसी में टूट का सिलसिला जारी है, यहां तक कि शताब्दी रॉय के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं...पश्चिम बंगाल को लेकर आज बीजेपी मुख्यालय में अहम बैठक है। बैठक दोपहर 3 बजे शुरु होगी।