Dhananjay Munde ने NCP और Sharad Pawar को लेकर कही ये बड़ी बात
ABP News Bureau | 24 Nov 2019 09:15 PM (IST)
अजित पवार को बीजेपी के पाले में ले जाने वालों में धनंजय मुंडे का नाम आ रहा है लेकिन धनंजय मुंडे शाम तक अजित पवार के पाले से पवार के पाले में आ गए. अब पवार के प्रति निष्ठा का प्रदर्शन टिवटर पर किया है.