D Raja ने Giriraj Singh के 'हनुमान चालीसा' वाले बयान पर किया पलटवार
ABP News Bureau | 19 Dec 2019 12:13 PM (IST)
अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि देशभर के स्कूलों और शिक्षक संस्थानों में सुबह की प्रार्थना में हनुमान चालीसा और गीता का पाठ करवाना चाहिए. उनके इस बयान को लेकर लेफ्ट के नेताओं ने उनपर पलटवार किया है. सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा है कि गिरिराज सिंह समाज को विभाजित करने के लिए ऐसे बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि वे एक कौम को दूसरी कौम के खिलाफ खड़ा करते हैं. डी राजा ने कहा कि हम गिरिराज के इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं.