Maharashtra में नेताओं का गुणगान, भूल गए संविधान? | संविधान की शपथ
ABP News Bureau | 29 Nov 2019 05:31 PM (IST)
महाराष्ट्र में ठाकरे राज की शुरूआत विवादों से हुई है. उद्धव ठाकरे समेत 7 नेताओं की मंत्री पद की शपथ पर सवाल उठ रहे हैं. पूछा जा रहा कि आखिर ये नेता जब पद गोपनीयता के लिए संविधान की शपथ ले रहे थे तो उससे पहले इन्हे अपने अपने आलाकमान के जयकारे की ज़रूरत क्यों पड़ी. सवाल ये भी है कि क्या शपथ से पहले नेताओं का नाम लेना संविधान का अपमान है , क्या नेता नेता जपना , संविधान भूल गए अपना.