PM Modi Birthday: पीएम के 75वें जन्मदिन पर जानिए उनके 75 साल की अनकही कहानियां
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 04:38 PM (IST)
यह रिपोर्ट Narendra Modi के बचपन के संघर्षों और उनके शुरुआती राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालती है. वे बचपन में अपने पिता की चाय की दुकान पर मदद करते थे, जहाँ स्टेशन पर यात्रियों से बातचीत करके उनकी हिंदी बेहतर हुई. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और उनकी माँ Hiraba को पड़ोसियों के घरों में काम करना पड़ता था. गरीबी के बावजूद, वे हमेशा साफ-सुथरे रहते थे. 1987 में, Narendra Modi भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए और प्रांत के सह संगठन मंत्री बने, और जल्द ही संगठन मंत्री के पद पर पहुँचे. उनके नेतृत्व में BJP ने पहली बार अहमदाबाद नगर निगम चुनाव में जीत हासिल की. यह रिपोर्ट उनके मानवीय पक्ष को भी दर्शाती है, जब वे BJP के महामंत्री तुषार भाई देशमुख के निधन पर शमशान पहुँचे और अपने आँसू नहीं रोक पाए.