PM Modi in Mauritius: 'मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं परिवार है' | Mauritius
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Mar 2025 11:21 PM (IST)
Hindi News: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मॉरीशस के अनेक परिवार अभी-अभी महाकुंभ में भी होकर आए हैं। दुनिया को आश्चर्य हो रहा है। मानव इतिहास का ये विश्व का सबसे बड़ा समागम था। 65-66 करोड़ लोग इसमें पहुंचे थे... मैं महाकुंभ के समय का ही संगम का पावन जल लेकर आया हूं जिसे यहां कल गंगा तालाब को अर्पित किया जाएगा।"