Model Code Violation: MP Pappu Yadav पर FIR, Vaishali में नोट बांटने का आरोप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 08:58 AM (IST)
वैशाली में सांसद पप्पू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर लोगों को नोट बांटने का आरोप है। पप्पू यादव बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे थे और उन्होंने नोट बांटे, जिसका वीडियो भी सामने आया था। बिहार में अगले महीने चुनाव होने हैं, ऐसे में इस वक्त आचार संहिता लागू है। उनके इस कार्य को आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है। पप्पू यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अब चुनाव आयोग के डर से हम गरीबों की मदद करना छोड़ दें। ये तो पप्पू यादव से संभव नहीं है।' उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने सभी लीडरों से बचे हुए लोगों की लिस्ट बनाने को कहा है ताकि सबकी मदद की जा सके। यह मामला चुनाव आयोग के नियमों के उल्लंघन से जुड़ा है।