Pahalgam Attack: युद्ध से पहले ही कांपा पाकिस्तान, रक्षा विशेषज्ञ ने किया हैरान करने वाला खुलासा
एबीपी न्यूज़ टीवी | 04 May 2025 11:19 AM (IST)
Hindi News: जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है. बीती रात (03 और 04 मई के बीच) पाकिस्तान सेना ने कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर क्षेत्रों में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. इसके बाद भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. शनिवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर से सटी सीमा से बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को धर दबोचा. बीएसएफ ने रेंजर को पाकिस्तान के फोर्ट अब्बास (बहावलनगर जिला, पाकिस्तान) की सुखनवाली पोस्ट के पास से पकड़ा. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में चोरी-छिपे घुसकर जासूसी कर रहा था.