Pahalgam Attack: Indian Airforce के युद्धाभ्यास से Pakistan की उड़ी नींद | Rafale, Mirage, Sukhoi
एबीपी न्यूज़ टीवी | 25 Apr 2025 09:25 AM (IST)
इंडियन एयर फोर्स का बड़ा 'आक्रमण' युद्धाभ्यास चल रहा है, जिसे एयर फोर्स की सेंट्रल कमान ने आयोजित किया है। इस युद्धाभ्यास में Rafale, Mirage और Sukhoi जैसे लड़ाकू विमान अपना दमखम दिखा रहे हैं और इसे Rafale जेट ने लीड किया है। अभ्यास का मकसद 'एयरस्ट्राइक की क्षमता को और ज्यादा धार देना मजबूत करना' है, जिसके तहत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर ड्रिल और पहाड़ी व जमीनी ठिकानों पर हमले का अभ्यास किया गया। भारत की इन तैयारियों के बीच खबर है कि पाकिस्तान अपना गोला-बारूद का स्टोरेज चेक कर रहा है, जो भारत की बढ़ती सैन्य ताकत से उपजे डर को दर्शाता है