Operation Sindoor: भारत की पॉलिसी, नीयत, और निर्णायक क्षमता का प्रमाण, PM Modi का बड़ा बयान!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 13 May 2025 05:40 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस से राष्ट्र को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी बताया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन न्याय की नई प्रतिज्ञा को परिणति में बदलने वाला कदम था और इसकी गूंज आज हर कोने में सुनाई दे रही है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं, बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।