Operation Sindoor: PM Modi के 'नेतृत्व' में भारत की 'रक्षा' और 'अर्थव्यवस्था' का नया अध्याय!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 12:06 AM (IST)
आज से ठीक 12 साल पहले 13 सितंबर 2013 को नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था. राजनाथ सिंह ने यह घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया. रक्षा मंत्री ने बताया कि मोदी जी विलक्षण व्यक्तित्व के धनी हैं और कठिन परिस्थितियों में भी उन्हें घबराते हुए नहीं देखा. बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान निकालना उनके लिए आसान है. जुलाई 2013 में अमेरिका में एक सवाल के जवाब में कहा गया था कि "नो इट इज नॉट सो सक्सेस स्टोरी ऑफ इंडिया वास् वेइटिंग दी लीडरशिप ऑफ़ नरेंद्र मोदी". उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. भारत अब दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है और आगामी 1-2 साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भी चर्चा हुई. 22 अप्रैल की घटना के बाद प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुखों को पूरी आजादी दी थी. तीनों सेना प्रमुखों ने ऑपरेशन के लिए पूरी तैयारी दिखाई थी. रक्षा मंत्री ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी समाप्त नहीं हुआ है. इस ऑपरेशन को लेकर देश की राजनीति में होने वाली बहस को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया.