Navratri Car Sales: GST कटौती से नवरात्रि में कारों की बंपर बिक्री, टूटें कई रिकॉर्ड!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 08:26 PM (IST)
जीएसटी में कमी और नवरात्रि की शुरुआत ने देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा उछाल ला दिया है। आंकड़ों के अनुसार, नवरात्रि के पहले दिन कारों की बिक्री ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, देश की तीन प्रमुख कार कंपनियों - मारुति, हुंडई और टाटा ने नवरात्रि के पहले ही दिन 51,000 से अधिक कारें बेची हैं। अकेले मारुति ने 30,000 कारें बेचीं, जबकि हुंडई की 11,000 और टाटा की 10,000 कारों की बिक्री सिर्फ एक दिन में हुई। कार कंपनियों का कहना है कि 22 सितंबर से जीएसटी के घटे हुए रेट लागू होने से कारों के दाम में भारी गिरावट आई है। जानकार यह भी बता रहे हैं कि दाम घटने के बाद ज्यादातर कारों के दाम 4 साल पुराने स्तर पर पहुँच गए हैं। त्योहारों का सीज़न होने के कारण कार कंपनियां नई गाड़ियों पर आकर्षक छूट भी दे रही हैं, जिससे खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है। नई गाड़ी खरीदना शुभ भी माना जाता है।