Nalanda Student Suicide Protest: कॉलेज में बवाल, तोड़फोड़ और पुलिस का लाठीचार्ज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Sep 2025 02:34 PM (IST)
बिहार के नालंदा स्थित चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज में एक छात्रा की आत्महत्या के बाद छात्रों ने जमकर बवाल किया है। छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ की, कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस पर कॉलेज की कई छात्राओं को भी पीटने का आरोप है, जिसमें कई छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं। दरअसल, एक छात्रा ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी। आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने इंसानियत नहीं दिखाई। गंभीर रूप से घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रिंसिपल ने अपनी गाड़ी तक नहीं दी। एम्बुलेंस देर से पहुंची और इसी वजह से रास्ते में ही छात्रा सोनम ने दम तोड़ दिया। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी साफ नहीं है। छात्रों की नाराजगी इसी लापरवाही को लेकर थी। बवाल अभी भी नहीं थमा है और बड़ी संख्या में छात्र हॉस्टल खाली कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।