Nagpur Violence : नागपुर हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर, साइबर सेल की जांच में हुआ बड़ा खुलासा | Aurangzeb Row
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Mar 2025 11:28 AM (IST)
नागपुर में सोमवार को भड़की हिंसा के पहले और बाद में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर नागपुर पुलिस की साइबर सेल कारवाई कर रही है. कई ऐसे अकाउंट्स की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कारवाई भी हो रही है. बुधवार तक 6 FIR दर्ज हुई थी लेकिन अब इनकी संख्या 10 हो गई है. ताजा 4 FIR सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने, भड़काने, उकसाने के मामलों में दर्ज की गई है. नागपुर पुलिस की साइबर सेल ने बांग्लादेश से संचालित एक फेसबुक अकाउंट की भी पहचान की है, जिसने नागपुर में बड़े पैमाने पर दंगे भड़काने की धमकी दी थी.