Nagpur Flyover: बालकनी से गुजरा 'फ्लाइओवर', NHAI ने सिखाया सबक!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 07:10 AM (IST)
महाराष्ट्र के नागपुर में एक फ्लाइओवर इन दिनों चर्चा में है. यह फ्लाइओवर अशोक चौक के पास एक मकान की बालकनी से होकर गुजर रहा है. प्रवीण नाम के एक व्यक्ति ने 25 साल पहले यह घर बनवाया था, लेकिन बाद में आगे के हिस्से पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करवा दिया. नागपुर के सबसे लंबे फ्लाइओवर के निर्माण के दौरान, NHAI ने मकान मालिक से अतिक्रमण वाली बालकनी हटाने को कहा था. बालकनी नहीं तोड़ी गई, जिसके बाद NHAI के ठेकेदार ने बालकनी से होते हुए ही फ्लाइओवर का निर्माण कर दिया. NHAI ने इस मामले में नगर निगम से भी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था, लेकिन नगर निगम ने काम में देरी की. इस पर, "एनएचएआइ ने अपने हिसाब से ही मकान मालिक को सबक सीखा दिया।" यह घटना शहरी नियोजन और अतिक्रमण के मुद्दों पर सवाल उठा रही है.