Moscow Goa Flight Bomb Threat: विमान में बम होने की खबर अफवाह निकली
ABP News Bureau | 10 Jan 2023 12:21 PM (IST)
Moscow-Goa Chartered Flight Emergency Landing: मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट की बम की धमकी (Bomb Threat) के बाद सोमवार (9 जनवरी) को गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. 200 से ज्यादा यात्रियों को लेकर आ रही फ्लाइट में संदिग्ध पदार्थ होने के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लोकल पुलिस, एंबुलेंस और बम स्क्वायड मौके पर है.