Morning News: शिमला के समेत हिमाचल के 4 जिलों में तापमान शून्य के नीचे
ABP News Bureau | 25 Jan 2022 07:11 AM (IST)
तापमान में गिरावट की वजह से दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाके में शीतलहर चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात भी हो सकती है. पंजाब के उत्तरी हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.