UP BJP New President: सामने आया UP BJP अध्यक्ष का नाम! | CM Yogi | ABP Report
एबीपी न्यूज़ | 12 Dec 2025 10:40 PM (IST)
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का अध्यक्ष इस हफ्ते घोषित हो जाएगा. सूत्रों के माने तो केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अगले एक से दो दिन में लखनऊ पहुंचेंगे और उनके आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष को लेकर नामांकन की प्रक्रिया कराई जाएगी और उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा. इस चुनाव के लिए आवश्यक प्रांतीय परिषद के सदस्य चुन लिए गए हैं. यह प्रांतीय परिषद के सदस्य हर विधानसभा से चुने जाते हैं. यूपी में कुल 403 विधानसभा हैं जिसमें से भाजपा ने से 327 सदस्य चुन लिए हैं. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में प्रांतीय परिषद के सदस्य वोट डालते हैं. आपको बता दें कि यूपी में भाजपा के 98 संघात्मक जिले हैं जिसमें से अभी 84 जिलों के संगठन के चुनाव संपन्न हुए हैं. इसी आधार पर प्रांतीय परिषद के सदस्य चुने गए हैं. इसी में से लोग प्रस्तावक भी बनेंगे.