Goa Nightclub Case: लंबा नपेंगे लूथरा ब्रदर्स...दिल्ली लाने की तैयारी शुरु, जानें आगे अब क्या होगा!
गोवा के चर्चित नाइट क्लब बर्च बाय रोमियो लेन में भीषण आग लगने के मामले में मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को भारत वापस लाने की प्रक्रिया तेज हो गई है... थाईलैंड पुलिस ने 11 दिसंबर को फुकेट में एक होटल से दोनों भाइयों को हिरासत में लिया था... इसके बाद उन्हें बैंकॉक ले जाया जा रहा है, जहां एयरपोर्ट पर भारतीय एजेंसियां उन्हें अपनी कस्टडी में लेंगी... भारत लाने के लिए तय प्रक्रिया के तहत दोनों को पहले बैंकॉक के सुआन फू इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर ले जाया जाएगा... क्योंकि भारत सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया है, इसलिए भारतीय दूतावास उनके लिए इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी करेगा... बैंकॉक से गोवा के लिए सीधी उड़ान न होने के कारण उन्हें पहले दिल्ली लाया जाएगा और फिर गोवा भेजा जाएगा... अधिकारियों के अनुसार पूरा कानूनी और यात्रा संबंधी प्रोटोकॉल पूरा करने में करीब चार दिन लग सकते हैं... अनुमान है कि सोमवार तक दोनों आरोपी दिल्ली पहुंच जाएंगे, जहां गोवा पुलिस उन्हें तुरंत अपनी हिरासत में ले लेगी.