Mohan Bhagwat ने Jammu Kashmir में शांतिपूर्ण चुनाव की तारीफ की | ABP News | RSS | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Oct 2024 11:32 AM (IST)
ABP News TV | आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा, "जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए. सारी दुनिया में भारत की साख और प्रतिष्ठा बढ़ी है. हमारा योग सारी दुनिया में फैशन बनते जा रहा है. वसुधैव कुटुंमबकम को दुनिया मान रही है. पर्यावरण के बारे में हमारी दृष्टि सारी दुनिया में स्वीकार्य है. कई मामलों में देश आगे जा रहा है और इसका प्रयास सबकी ओर से हो रहा है." आरएसएस चीफ ने कहा, "लंबी गुलामी के बाद भारत के पुनरुत्थान के पीछे स्वामी दयानंद का हाथ है. उन्होंने अपने मूल को समझ कर धर्म को समझे और जन की जागृति का महान प्रयास किया. उन्होंने अलग अलग समय में अलग अलग कार्य क्षेत्रों ने काम किया. इन लोगों ने निस्वार्थ भाव से देश हित में समाज हित में ही काम किया. इन्होंने अपने लिए कुछ नहीं किया."