Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट की मुसीबत..दुनिया पर आफत! Cyber attack | Breaking News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 19 Jul 2024 09:07 PM (IST)
Microsoft Server Down: दुनिया के लिए परेशान करने वाली खबर...माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में कमी से हड़कंप..दुनिया के कई देशों में एयरपोर्ट सेवा ठप..बैंक, रेल, ऑफिस, अस्पताल में सेवाएं रुकी..भारत में भी कई कंपनियों के सर्वर में दिक्कत...साइबर अटैक की जताई जा रही है आशंका...चेक इन करने के लिए इंडिगो , अकासा और स्पाइस जेट जो सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करते है उसमें दिक़्क़त आई है । इन 3 एयरलाइन का चेक-इन सिस्टम काम नहीं कर रहे हैं, जिससे देश भर में उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। ये तीनों एयरलाइन GoNow - चेक-इन प्रणाली का इस्तेमाल करती है जो सुबह 10:45 बजे से पूरी दुनिया में तकनीकी दिक़्क़त का सामना कर रही है ।