Modi-Trump की मुलाकात को लेकर Meloni ने वामपंथियों को जमकर सुनाया | Breaking News | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Feb 2025 12:45 PM (IST)
इटली की प्रधानमंत्री जॉजिया मेलोनी ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत से लेफ्ट विंगर्स परेशान हो गए हैं. मेलोनी ने लिबरल्स और लेफ्ट विंगर्स पर डबल स्टैंडर्ड अपनाने का आरोप लगाया है. इटली पीएम ने ग्लोबल कंजर्वेटिव्स को 'लोकतंत्र के लिए खतरा' बताने पर लेफ्ट विंगर्स और लिबरल्स की आलोचना की..