पलक झपकते ही मिट्टी में मिली Maulana Tauqeer Raza Khan की बिल्डिंग । Breaking News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Nov 2025 04:33 PM (IST)
बरेली में शनिवार को विकास प्राधिकरण (BDA) ने कॉलोनाइज़र मोहम्मद आरिफ के अवैध निर्माण पर बड़ा अभियान चलाया. मोहम्मद आरिफ को मौलाना तौकीर रज़ा का करीबी माना जाता है. पिलीभीत बाइपास रोड स्थित फ्लोरा गार्डन वेडिंग हॉल के पास बने तीन मंजिला गारमेंट और इंटीरियर शोरूम, एक जिम और करीब ढाई साल पहले जगतपुर रोड पर खड़े किए गए 16 अवैध दुकानों के बाजार को सात बुलडोज़रों की मदद से गिरा दिया गया.इससे पहले BDA ने पिछले महीने उनके दो वेडिंग हॉल- फहम लॉन, फ्लोरा गार्डन और स्काई लार्क होटल को भी सील किया था. सुबह 11 बजे भारी पुलिस बल, PAC और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अभियान शुरू किया गया. सबसे पहले शोरूम और दुकानों को खाली कराया गया, उसके बाद बुलडोज़र मैदान में उतर गए. यह तोड़फोड़ अभियान करीब आठ घंटे चला.