'फिर से करारी हार का मन बना लो'- यूपी में विपक्ष पर गरजे Amit Shah
ABP News Bureau | 01 Aug 2021 04:33 PM (IST)
गृह मंत्री ने रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पिपरसंड, सरोजनी नगर में 'उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज' की आधारशिला रखने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'अखबारों को पढ़ता रहता हूं, रोज बयान आते हैं और चुनाव आने के बाद सक्रिय होने वाले नेताओं की सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश में है.' राज्य में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है.