Maharashtra News: रील की सनक कहां तक रुकेगी ?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 16 Apr 2025 10:01 AM (IST)
महाराष्ट्र में सोशल मीडिया पर रील बनाने का पागलपन अब खतरनाक रूप लेने लगा है। हाल ही में एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाइक की हाथ डिक्की में लटका हुआ दिखा। यह सब सिर्फ एक स्टाइलिश रील बनाने के लिए किया गया था। युवक बिना किसी सुरक्षा के बाइक से लटकता दिखा, जिससे न केवल उसकी जान खतरे में थी, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा भी दांव पर लग गई। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है कि आखिर रील की सनक कहां तक रुकेगी? पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।