Lok Sabha Election 2024: प्रचार धुआंधार... 4 जून को किसकी सरकार ? | India Alliance | NDA | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 May 2024 04:40 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: प्रचार धुआंधार... 4 जून को किसकी सरकार ? | India Alliance | NDA | ABP News ABP News: आज अमित शाह यूपी के सिद्धार्थनगर पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त करेगी. हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करता है. उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये कहते हैं कि इन्होंने देश के गरीबों के लिए ढेर सारे काम किए हैं. सेना की वैन रैंक, वन पेंशन की मांग थी. डुमरियागंज से बीजेपी प्रत्याशी जगदंबिका पाल के समर्थन में शाह ने रैली की जिस दौरान उन्होंने 4 जून को NDA की सरकार बनने का दावा किया और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा.