Himachal Pradesh के Shimla से आया LIVE रेस्क्यू करने का वीडियो, सेना के जवानों ने शुरू किया ऑपरेशन | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Aug 2024 12:36 PM (IST)
हिमाचल के शिमला में बादल फटने से तबाही हुई है. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है..एक तरफ जहां शिमला में बादल फटा तो लाहौल स्पीति की पिन वैली में बादल फटने से महिला बह गई.. शिमला समेत कई इलाकों में अब भी राहत और बचाव का काम जारी है. हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात को तीन जगहों पर बादल फटा था 4 घंटों की भारी बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि घर, स्कूल, दुकान सब कुछ सैलाब अपने साथ बहा ले गया..सिर्फ एक गांव के बहुत लोग लापता हो गए हैं.. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान सामने आया है जो कह रहे हैं कि वो केंद्र सरकार से पूछेंगे कि आखिर हर साल इतने बादल क्यों फट रहे हैं? दरअसल सवाल तो यही है कि आशीर्वाद बनकर बरसने वाली बारिश आपदा क्यों बन रही है.