Nirbhaya Case: और टलेगी निर्भया के दोषियों की फांसी ! देखिए कैसे ?
ABP News Bureau | 18 Dec 2019 05:09 PM (IST)
निर्भया मामले में सभी दोषियों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में डेथ वारंट जारी करने को लेकर फैसला नहीं हो पाया. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 7 जनवरी को तय कर दी है. निर्भया की मां आशा देवी ने दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है. इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने अक्षय के वकील एपी सिंह की ओर से तमाम दलील सुनने के बाद अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी. एपी सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि कानून में हमारे पास अभी-भी विकल्प मौजूद हैं.