बंगाल का संगीत और फिल्मों में रहा है बड़ा योगदान...देखें बंगाल की इस विरासत को ! विरासत
ABP News Bureau | 11 Apr 2021 08:11 PM (IST)
"जोदी तोर डाक शुने केऊ ना आशे, तबे ऐकला चलो रे"। ये कहानी शुरू होती है एकला चलो से और चलते चलते आजतक चलती ही आ रही है। इस कहानी में एक नहीं, दो नहीं बल्कि अनेकों क़िरदार हैं जो बंगाल में और बंगाल से निकलकर देशभर में गए और भारतीय गीत संगीत और सिनेमा को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में ऐसा योगदान दिया कि जबतक सिनेमा रहेगा तबतक बंगाली कलाकारों को याद किया जाएगा। हमारी इस खास सीरीज़ में आज बात सिनेमा और संगीत जगत में बंगाल की विरासत की