Student Molestation: Lakhimpur Kheri में छात्रा से 'छेड़छाड़', CCTV में कैद दबंगई!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 07:46 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा कोचिंग जा रही थी तभी एक मनचला उसका पीछा करने लगा। हद तो तब हो गई जब मनचला छात्रा का पीछा करते हुए उसकी कोचिंग तक पहुंच गया। छेड़छाड़ की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि कैसे मनचला पहले लड़की के पीछे भागा और उसे गलियारे में पकड़ने की कोशिश की। लड़की घबराकर भागी और उसने कोचिंग में बैठे शख्स से शिकायत की। इसके बाद भी मनचला नहीं रुका और कोचिंग के अंदर घुसकर लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बताने लगा। उसने कहा, 'गर्लफ्रेंड है यार'। कोचिंग कर्मचारी ने उसे बाहर जाने को कहा, लेकिन उसने अपनी बात दोहराई। बाद में कर्मचारी ने उसे बाहर भेजा और छात्रा से पूछताछ की। छात्रा का दावा है कि उसने आरोपी को पहले कभी नहीं देखा। यह घटना दिखाती है कि पुलिस के एंटी-रोमियो मिशन का मनचलों में कोई खौफ नहीं बचा है।