Kiran Gosavi को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
ABP News Bureau | 28 Oct 2021 06:21 PM (IST)
क्रूज ड्रग्स केस में मुख्य गवाह किरण गोसावी को पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया है. भले ये गिरफ्तारी धोखाधड़ी केस में हुई है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या आर्यन खान की रिहाई के लिए डील हुई थी? गोसावी के ड्राइवर प्रभाकर सैल ने आर्यन की रिहाई के लिए गोसावी पर करोड़ों की डील का आरोप लगाया था. प्रभाकर के मुताबिक, डील के कुछ पैसे वानखेडे को भी मिलने थे.. गोसावी की तरफ से प्रभाकर के इन आरोपों को सिरे से खारिज करके कॉल डिटेल्स की जांच की मांग की जा रही है.