Kanwar Yatra Row: कांवड़ यात्रा से पहले 'नेम प्लेट' पर महादंगल, Owaisi बोले- ये भी आतंकवादी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Jul 2025 05:30 PM (IST)
सावन का महीना शुरू होने से पहले ही कांवड़ यात्रा को लेकर विवाद छिड़ गया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों ने कांवड़ मार्ग पर स्थित दुकानों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत दुकानदारों को अपनी नेम प्लेट पर नाम लिखना अनिवार्य होगा और खुले में मांसाहारी भोजन की बिक्री पर रोक होगी। इस फैसले को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधा है। इसी बीच, मुजफ्फरनगर में योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर के नेतृत्व में एक ढाबे पर पहचान अभियान के दौरान हंगामा हुआ। विपक्ष का सवाल है कि कोई संगठन सरकारी फरमान को कैसे लागू कर सकता है। इस मुद्दे पर एक वक्ता ने कहा, "क्या इनमें और उन आतंकवादियों में कोई फर्क है जिन्होंने धर्मपुज के पहलगाम के अंदर गोलियां मारी थीं। ये भी एक तरह के आतंकवादी हैं और वो भी आतंकवादी थे।" बहस इस बात पर केंद्रित है कि यह कदम कांवड़ियों की आस्था की शुद्धता के लिए है या इसके पीछे कोई और मंशा है।