Jammu Kashmir Floods: Doda में तबाही, Vaishno Devi Yatra रोकी गई, 3 की मौत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Aug 2025 05:42 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के डोडा में फ्लैश फ्लड से भारी तबाही हुई है। पिछले तीन दिन से लगातार बारिश के कारण चिनाब नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। भद्रवाह के प्राचीन गुप्त गंगा मंदिर को भी भारी बारिश और नदी के उफान से नुकसान पहुंचा है। डोडा में चारवां और मरम्मत से बादल फटने की खबरें सामने आई हैं, जिससे 15 घरों को नुकसान पहुंचा और तीन फुटब्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गए। जम्मू कश्मीर के भद्रवाह में नीरू नाला भी पूरे उफान पर है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। वैष्णो देवी मार्ग पर अर्धकुवारी के पास लैंडस्लाइड हुआ है, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हुए हैं और वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि ट्रैक सुरक्षित होने के बाद यात्रा दोबारा शुरू हो सकती है। डोडा में फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत की खबर है। कटरा, उधमपुर और रामबन में भी बारिश से हालात खराब हैं। श्रीनगर का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है और जम्मू में तवी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे पुल पर आवाजाही रोक दी गई है। गाजीगढ़ इलाके में सेना और एसडीआरएफ की टीमें फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल रही हैं।