Jaipur Mother Murder: WiFi विवाद में बेटे नवीन ने माँ को पीट-पीटकर मार डाला
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 11:34 PM (IST)
राजस्थान के Jaipur से एक मामला सामने आया है, जहाँ WiFi कनेक्शन को लेकर हुए विवाद में एक बेटे ने अपनी माँ की जान ले ली. दोपहर में हुए झगड़े के दौरान, बेटे नवीन ने माँ को लाठी, थप्पड़ और मुक्कों से पीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर, बुलंदशहर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो 'Eco Car' में यात्रियों को लूटता था. यह गिरोह 'Delhi NCR' में 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था. गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है.