Jagdeep Dhankhar Resigns: उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर 'दाल में काला', Nitish Kumar पर भी 'खेल'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jul 2025 01:58 PM (IST)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने इस इस्तीफे पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि इस्तीफा "दिया नहीं गया, दिलवाया गया है" और यह स्वास्थ्य कारणों से नहीं हुआ है। कांग्रेस ने "दाल में कुछ काला है" का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदीप धनखड़ को देश सेवा के लिए मिले अवसरों और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। इस बीच, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाना चाहती है और इसी वजह से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा करवाया गया है। आरजेडी का यह भी कहना है कि बीजेपी बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। हालांकि, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने इस दावे का खंडन किया है। जेडीयू के मदन सहनी ने कहा है कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति नहीं बनेंगे और वह बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। इसके अलावा, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर भी सदन के अंदर और बाहर हंगामा हो रहा है। विपक्ष का आरोप है कि गरीबों के नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं, जबकि जेडीयू का कहना है कि यह सत्यापन प्रक्रिया का हिस्सा है।