J&K Encounter: देखिए भारतीय सेना ने घाटी में किस तरह आतंकियों को किया ढेर
एबीपी न्यूज़ टीवी | 15 May 2025 04:40 PM (IST)
ऑपरेशन सिंधूर की सफलता के बाद घाटी में दहशतगर्दों के खिलाफ़ एक्शन जारी है। 13 मई को शोपियां में लश्कर के तीन आतंकवादियों को ढेर किया गया और आज त्राल में जैश के तीन आतंकवादी ढेर किए गए। इन तीनों आतंकवादियों के नाम उस 14 आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल थे, जिसे पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बलों की तरफ से जारी किया गया था। आईजी कश्मीर वीके बिरदी ने कहा कि ऑपरेशन उस सिनरजी का ही नतीजा है जो पहलगाम हमले के बाद मिलिटेंट्स के खिलाफ़ यहाँ पे शुरू किया गया था। पिछले अड़तालीस घंटों में यह दक्षिण कश्मीर में तीसरी मुठभेड़ है।