Israel Hamas War: जानिए हमास के साथ सीजफायर को लेकर किन शर्तों पर माना इजरायल? | ABP LIVE World
nancyb | 08 Mar 2024 01:08 PM (IST)
Israel Hamas War:आप देख रहे हैं ABP LIVE World और मैं हूं आपके साथ नैन्सी बाजपेई .....ABP LIVE World की आज की लीड स्टोरी में बात ....गाजा और इजरायल की. गाजा में चल रहे युद्ध को रोकने के लिए ....इजरायल तैयार हो गया है.... इजरायल ने सीजफायर के लिए शर्तों को मान लिया और अब गेंद हमास के पाले में है....हमास के जवाब के बाद.... सीजफायर की तारीख भी तय हो जाएगी....इस रिपोर्ट में देखिए हमास के साथ सीजफायर को लेकर किन शर्तों पर माना इजरायल? और अमेरिका का इसपर क्या रोल हैं?