Indigo Flight Crisis: इंडिगो की गलतियों का 'हिसाब' जारी! | Viral Video | ABP Report
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Dec 2025 10:43 PM (IST)
आज का दिन इंडिगो एयरलाइंस के लिए बहुत बड़ा दिन था..इंडिगो को लेकर सरकार ने कुछ ऐसे फैसले लिए..जिससे उस एयरलाइन पर बड़ा असर पड़ सकता है..वो फैसले आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि देशभर में फ्लाइट्स कैंसिलेसन का असली कारण आज पता चल गया है -तो हुआ ये था कि इंडिगो ने पिछले साल की तुलना में इस साल अपनी 9.66 फीसदी उड़ानें बढ़ा दीं..-और सर्दियों के सीजन में उसने सरकार से 6% ज्यादा उड़ानें बढ़ाने की इजाजत मांगी थी..वो भी उसे मिल गई -लेकिन बाद में समझ आया कि इंडिगो के पास तो उन उड़ानों को मैनेज करने के लिए पर्याप्त स्टाफ ही नहीं था -और इसी वजह से देशभर में एका-एक फ्लाइट कैंसिल होती चली गईं-अब सरकार की बारी है..आज बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने इंडिगो की 5% फ्लाइट्स कम कर दीं..य़ानी अब इंडिगो हर दिन 100 से 125 फ्लाइट कम उड़ाएगा...