IPAC में चीन के खिलाफ जुटे अलग-अलग देशों के सांसद,भारत से शामिल MP से जानिए- किन मुद्दों पर हुई बात?
ABP News Bureau | 31 Oct 2021 01:18 PM (IST)
IPAC दुनिया के 25 देशों के 200 सांसदों का समूह है. इटली में इस समूह की एक बैठक हुई. बैठक में चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ चर्चा हुई. भारत की ओर से IPAC में शामिल होने वाले बीजेडी सांसद सुजीत कुमार ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हम चीन की बढ़ती दादागिरी के खिलाफ है, जिस तरह चीन खासतौर पर अपने पड़ोसी देशों पर दबाव बना रहा है, उनकी ज़मीनें हथियाना चाहता है, इलाकों पर कब्ज़ा जता रहा है, उसके खिलाफ बोलने की ज़रूरत है. क्योंकि हम सभी लोकतांत्रिक देशों के सांसद एक नियम आधारित व्यवस्था चाहते हैं.