सुदीक्षा भाटी मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं, बुलेट और 'नाबालिग' के फेर में फंसी यूपी पुलिस
ABP News Bureau | 13 Aug 2020 07:51 AM (IST)
बुलंदशहर के सुदीक्षा भाटी केस में अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. एबीपी न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया था. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया. इस मामले में सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि जो एफआईआर दर्ज हुई है उसमें छेड़छाड़ का जिक्र तक नहीं है. जबकि परिवार साफ-साफ कह रहा है कि मामला छेड़छाड़ का है. इस सबके बीच सबसे बड़ा सवाल है कि सुदीक्षा के गुनहगार अब तक कहां हैं?