बुजुर्गों और भाषण दे रहे किसान नेताओं के लिए 25 क्विंटल शहद लेकर पहुंचे समर्थक | Farmers Protest
अंजलि सिंह | 04 Dec 2020 04:36 PM (IST)
किसानों के आंदोलन का आज नवां दिन है ठंड बढ़ती जा रही है लेकिन सिंघू बॉर्डर पर किसान डंटे हुए हैं. हर किसान एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ किसान आज प्रदर्शन स्थल पर शहद लेकर पहुंचे. उनका कहना है कि हमारे किसान नेता लगातार भाषण दे रहे हैं जिस वजह से उनके गले में दिक्कत हो रही है... उन्हें ज्यादा तकलीफ ना हो, इसलिए हम उनके लिए शहद लाए हैं.