Asia Cup Final: Team India ने Bangladesh को हराया, फाइनल में एंट्री!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Sep 2025 07:34 AM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम ने Bangladesh को 41 रनों से हराकर Asia Cup के फाइनल में जगह बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए Team India ने 168 रन बनाए थे. जवाब में Bangladesh की टीम 127 रन पर ऑल आउट हो गई. इस जीत के हीरो Abhishek Sharma रहे, जिन्होंने 75 रनों की तूफानी पारी खेली और पांच शानदार छक्के लगाए, जिसके लिए उन्हें Player of the Match का खिताब मिला. गेंदबाजी में Kuldeep Yadav और Varun Chakravarthy ने शानदार प्रदर्शन किया. एक खिलाड़ी ने अपनी सेंचुरी चूकने पर कहा, "सेंचुरी तो इस टूर्नामेंट में है आई ऍम डैम शुर आएगी वी हॅव मोर मैचेस लेटस सी." Super Four के Points Table में भारत दो जीत के साथ टॉप पर है. आज Pakistan और Bangladesh के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जो एक Virtual Semi-Final होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम India के खिलाफ फाइनल खेलेगी. Sri Lanka का सफर Asia Cup से खत्म हो गया है.