India-Pakistan Tension: DGMO बातचीत पर टिकीं निगाहें, क्या LOC पर लौटेगी शांति? | Pakistan
एबीपी न्यूज़ टीवी | 12 May 2025 11:23 AM (IST)
भारत ने ऑपरेशन सिंधु के तहत पाकिस्तान की धरती पर आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया, जिसमें नौ आतंकवादी ठिकाने और पाकिस्तानी एयरबेस नष्ट हो गए। डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया गया और एयरफोर्स ने सबूत पेश किए। भारतीय सेना ने पंजाब प्रांत से लेकर पीओजेके में मुरीदके, बहावलपुर, कोठली और मुजफ्फराबाद तक जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कमांड सेंटर, हथियार डिपो और ट्रेनिंग कैंपों पर सटीक हमले किए, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी और पाकिस्तान सेना के कई अफसरों समेत 35-40 सैनिक मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान युद्धविराम के लिए गिड़गिड़ाने लगा। भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला, आज दोपहर 12 बजे हॉटलाइन पर बातचीत करेंगे कि कैसे लंबे वक्त तक सीजफायर बनाए रखा जाए।